बारिश में दौड़ती खून से लथपथ वो लड़की, जिसकी बात का कोई यकीन नहीं कर रहा था। सच बताऊँ तो यह एक अजीब कहानी है। मगर मैंने जिस-जिसको यह बात सुनाई है, तो सुनने वाले ने मुझे पागल ही समझा। मगर मैं जानता हूँ कि उस रात का एक-एक पल हकीकत से भरा हुआ था। वो जो मेरे सामने थी वह ख्वाब नहीं, हकीकत थी। हाँ वो कब्रिस्तान वाली चुड़ैल बिलकुल हक़ीक़त थी। आप मानो या न मानो ये कहानी नहीं बल्कि एक सच हैलेखक-प्रसादशैली-हॉररभाषा - हिंदी
All Rights Reserved
Sign up to track rankings and reviews from Spotify, Apple Podcasts and more.