क्या एक संगीतकार को अपनी पॉलिटिकल राय रखनी चाहिए? और हमारे PM Narendra Modi अपने निजी समय में किसका संगीत सुनते हैं? आज के खास एपिसोड में Grammy Winner पंडित विश्व मोहन भट्ट ने न सिर्फ अपने संगीत के सफर पर बात की, बल्कि Hindutva, BJP और Nationalism पर अपनी बेबाक राय रखी। इस इंटरव्यू में उन्होंने उस खास पल का भी ज़िक्र किया जब PM Modi ने उनसे कहा— "मैं योग करते वक्त आपकी सीडी सुनता हूँ।" इस एपिसोड में क्या है खास (Key Highlights): Political Stand: #BJP को लेकर उनकी क्या विचारधारा है? PM Modi Story: प्रधानमंत्री के साथ उनकी मुलाक़ात और वो "Yoga Playlist" वाला किस्सा। The Struggle: 25 रुपये के गिटार और स्कूटर के पुर्जे से ग्रैमी तक का सफर। Reality Shows का सच: क्यों असली टैलेंट टीवी पर हार जाता है? Bollywood: 'लगान' और ए.आर. रहमान के साथ काम करने का अनुभव।
Neutral Publishing House
Sign up to track rankings and reviews from Spotify, Apple Podcasts and more.